Yogi Adityanath करेंगे Akbar Quila में मां सरस्वती की पूजा, करेंगे मूर्ति स्ठापना | वनइंडिया हिंदी

2018-12-24 572

Yogi Adityanath says Lord Saraswati Staute Installed in Akbar's Fort. CM Yogi Adityanath has announced that statues of Saraswati and Rishi Bhardwaj will be installed in the fort constructed by Mughal emperor Akbar in Prayagraj (Allahabad).Watch Video

योगी आदित्यनाथ करेंगे अकबर के क़िले में सरस्वती पूजा, होगी मूर्ति की स्थापना. उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे अकबर के क़िले में मां सरस्वती की पूजा उन्होंने कहा कि ये पहला मौका होगा जब अक्षय वट और सरस्वती कोप कुंभ के दौरान और उसके के बाद भी पूजा के लिए खोले जायेंगे. योगी ने यह भी ऐलान किया है कि प्रयागराज (इलाहाबाद) में मुगल सम्राट अकबर द्वारा बनाये गये किले में सरस्वती और ऋषि भारद्वाज की मूर्तियां लगायी जायेंगी.

#YogiAdityanath #CMYogiadityanath #Akbarfort

Videos similaires